दरोगा ने दो किलो मिठाई से आंकी इज्जत, आहत होकर युवती ने खाया जहर.................online updates by police prahari news



as per jagran josh :

बहराइच (उत्तर प्रदेश). सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह और सूबे के मुखिया अखिलेश यादव भले ही पुलिस अधिकारियों को छवि सुधारने की नसीहत देते हों, लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग है। ताजा मामला बहराइच से जुड़ा है। यहां एक दरोगा ने बहन-बेटियों की इज्जत महज दो किलो मिठाई के बराबर आंकी है। पिछले कई दिनों से शोहदे की हरकतों से परेशान पीड़िता के पिता ने जब थाने में न्याय की गुहार लगाई तो दरोगा ने दो किलो मिठाई देकर मामले में सुलह करने को कहा। वहीं, पिता के साथ हुई अभद्रता की बात सुनकर पीड़ित युवती ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। फिलहाल, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है मामला?
बौड़ी थानाक्षेत्र के अंतर्गत पांडेयपुरवा गांव में रहने वाली 17 साल की मालती देवी (बदला हुआ नाम) को इसी गांव का निवासी उमेश पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा था। वो युवती को फोन पर भद्दी-भद्दी गालियां देता था और अश्लील बातें करता था। इसका विरोध करने पर जान से मारने से की धमकी भी दी। इस वजह से लड़की मानसिक रूप से टूट गई और परिजनों को पूरी आपबीती सुनाई। मामले की जानकारी होते ही पीड़िता के पिता पुलिस स्टेशन पहुंचे।
दरोगा ने मिठाई की दुकान से इज्जत खरीद कर लाने को कहा 
लड़की के पिता रामदीन (बदला हुआ नाम) के मुताबिक, जब वो पुलिस स्टेशन गए तो वहां रामचंद्र नाम का दरोगा मौजूद था। पहले तो उसने सुलह करने की बात कही, लेकिन मना करने पर वो उन्हें बंद करने की धमकी देने लगा। रामदीन का आरोप है कि जब उन्होंने दरोगा से कहा कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी लड़के के खिलाफ कार्रवाई करें, नहीं तो उनकी समाज में बेइज्जती हो जाएगी। इस पर दरोगा भड़क गया और एक सिपाही को आवाज देते हुए बोला, 'मिठाई की दुकान से दो किलो इज्जत लाकर इन्हें दे दो।'
पिता के साथ हुई अभद्रता से आहत युवती ने खाया जहर
आरोप है कि काफी देर बाद दरोगा ने पीड़िता के पिता पर दबाव बनाकर सुलह करवा दिया। युवती को जब थाने में पिता के साथ हुई अभद्रता के बारे में पता चला तो उसने आहत होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने आनन-फानन में उसे प्राइवेट नर्सिंग होम में एडमिट कराया। युवती की स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे बहराइच के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। यहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। 

क्या कहती है पुलिस
इस मामले में बात करने से पुलिस और दरोगा बचते नजर आए। इस संबंध में जब बौड़ी थाना में सीयूजी नंबर पर फोन किया गया तो दरोगा रामचंद्र ने फोन बोला कि एसओ साहब छुट्टी पर गए हैं। वहीं, जैसे ही उनसे युवती के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने आवाज न आने की बात कहकर फोन काट दिया।
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment