नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रनवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका की मोस्ट अवेटेड फिल्म बाजीराव मस्तानी का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. ट्रेलर में कुछ ऐसे यादगार डायलॉग्स हैं...'तूफानी दरिया से बगावत कर जाए वो इश्क है, जो भरे दरबार में जो दुनिया से लड़ जाए वो इश्क है, जो महबूब को देखे और खुदा को भूल जाए वो इश्क है..'
as per ABP :
निर्देशक संजय लीला भंसाली को भव्यता को पर्दे पर उतारने के लिए जाना जाता है और ये ट्रेलर देखने के बाद पता चलता है कि वो दर्शकों की उम्मीदों पर खरें उतरे हैं. 3.45 मिनट के इस ट्रेलर को आप बिना पलक झपकाए देख जाएंगे.
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान की फिल्म दिलवाले से है. दिलवाले का ट्रेलर भी लॉन्च हो गया है. इन दोनों के ट्रेलर को देखने के बाद लगता है कि ये दोनों फिल्में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाली हैं.
आपको बताते चलें कि इस फिल्म में रणवीर ने फिल्म में 18वीं सदी के मराठा योद्धा पेशवा बाजीराव का किरदार निभाया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण ने मस्तानी का किरदार निभाया है, जबकि प्रियंका चोपड़ा, बाजीराव की पत्नी काशीबाई की भूमिका में हैं.
यह फिल्म 18 दिसबंर को रिलीज हो रही है. यहां क्लिक करके देखें ट्रेलर
0 comments:
Post a Comment