as per ABP :
चित्रकूट (उत्तर प्रदेश). चित्रकूट जिले के जालपा देवी मंदिर में मूर्ति को छूने पर दलित पति-पत्नी की पिटाई का मामला सामने आया है। हिंदू संगठन के कुछ लोगों ने दलित पति-पत्नी पर उस वक्त हमला किया, जब वे मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे थे। उनलोगों ने दंपति की पिटाई के बाद उन्हें घसीटकर मंदिर से बाहर फेंक दिया। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है, लेकिन मुख्य आरोपी अभी फरार है। बुंदेलखंड बाल्मीकि विकास परिषद ने देवी मूर्ति छूने पर दलित दंपति की पिटाई और बदसलूकी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
क्या है मामला?
मामला गुरुवार को चित्रकूट के राजापुर थाना क्षेत्र का है। रामलाल (बदला हुआ नाम) म्युनिसिपल बोर्ड में सफाई कर्मचारी है। उसने बताया, "मेरी पत्नी ऊषा (बदला हुआ नाम) कौशांबी से बीडीसी चुनी गई है। गुरुवार को मैं अपनी बीवी और बेटे के साथ जालपा देवी मंदिर में पूजा करने गया था। इसी दौरान रोहित तिवारी और उसके दो साथी वहां पहुंचे। उन लोगों ने मेरी पत्नी की पिटाई करनी शुरू कर दी। रोहित तिवारी ने उसे पिस्टल दिखाया और जातिसूचक अपशब्द कहे। जब मैंने इसका विरोध किया, तो उसने मुझे थप्पड़ मारा और कनपटी पर पिस्टल रख दी। उसके साथियों ने लाठी से मेरे परिवार की पिटाई की।" इस मामले में पहले पुलिस ने केस दर्ज करने से इनकार कर दिया था, लेकिन जब दलित समाज धरने पर बैठा, तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
मामला गुरुवार को चित्रकूट के राजापुर थाना क्षेत्र का है। रामलाल (बदला हुआ नाम) म्युनिसिपल बोर्ड में सफाई कर्मचारी है। उसने बताया, "मेरी पत्नी ऊषा (बदला हुआ नाम) कौशांबी से बीडीसी चुनी गई है। गुरुवार को मैं अपनी बीवी और बेटे के साथ जालपा देवी मंदिर में पूजा करने गया था। इसी दौरान रोहित तिवारी और उसके दो साथी वहां पहुंचे। उन लोगों ने मेरी पत्नी की पिटाई करनी शुरू कर दी। रोहित तिवारी ने उसे पिस्टल दिखाया और जातिसूचक अपशब्द कहे। जब मैंने इसका विरोध किया, तो उसने मुझे थप्पड़ मारा और कनपटी पर पिस्टल रख दी। उसके साथियों ने लाठी से मेरे परिवार की पिटाई की।" इस मामले में पहले पुलिस ने केस दर्ज करने से इनकार कर दिया था, लेकिन जब दलित समाज धरने पर बैठा, तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
क्या कहती है पुलिस?
इस बारे में चित्रकूट पुलिस का कहना है कि रोहित तिवारी और उसके साथियों ने दलित रामलाल के परिवार पर मंदिर में पूजा के दौरान हमला किया था। दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। रोहित तिवारी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस बारे में चित्रकूट पुलिस का कहना है कि रोहित तिवारी और उसके साथियों ने दलित रामलाल के परिवार पर मंदिर में पूजा के दौरान हमला किया था। दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। रोहित तिवारी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment