आज बिहार के नीतीश मंत्रिमंडल की पहली बैठक- कल 28 मंत्रियों ने ली थी शपथ...............online updates by police prahari news

नई दिल्ली: बिहार सरकार के नवनिर्वाचित कैबिनेट की आज पहली बैठक होगी. बता दें कि नीतीश कुमार के साथ 28 मंत्रियों ने शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान में शपथ ली.

as per ABP:

सभी मंत्रियों के मंत्रालयों का बंटवारा भी हो गया है. लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम बनाया गया है साथ ही उन्हें सड़क परिवहन मंत्रालय की कमान भी सौंपी गई है. लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप को स्वास्थ्य मंत्रालय का प्रभार मिला है.

लालू के करीबी अब्दुल बारी सिद्दीकी को वित्त मंत्री और नीतीश के करीबी लल्लन सिंह को जल संसाधन मंत्री बनाया गया है. इन 28 मंत्रियों में जेडीयू और आरजेडी के कोटे से 12-12 मंत्री बनाए गए हैं. जबकि कांग्रेस के कोटे से 4 मंत्री बनाए गए हैं.

लालू यादव के करीबी अब्दुल बारी सिद्दीकी को वित्त मंत्री, राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह को जल संसाधन और योजना विकास मंत्री बनाया गया है. श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्रालय सौंपा गया है. विजेंद्र यादव को ऊर्जा और वाणिज्य कर मंत्री बनाया गया है. शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी अशोक चौधरी को सौंपी गई है.

कल शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी सहित कई बड़ी राजनैतिक हस्तियां शामिल हुईं. पटना में कोहरे के कारण राहुल गांधी का विमान देर से लैंड किया, इसलिए राहुल पटना में पहुंचकर भी शपथ ग्रहण समारोह में शरीक नहीं हो सके.

नीतीश ने पीएम मोदी को भी शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए दावत दी थी, लेकिन उनकी तरफ से केंद्रीय मंत्री वैंकया नायडू शरीक हुए.

इस शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी की सहयोगी दल शिवसेना और अकाली दल के नेता भी शरीक हुए. शिवसेना ने महाराष्ट्र सरकार में शामिल दो मंत्रियों को भेजा था तो पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर बादल खुद ही हाजिर हुए.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्लाह और फारुक अब्दुल्लाह भी शरीक हुए. लेकिन पड़ोसी राज्य यूपी के सीएम अखिलेश यादव शरीक नहीं हुए. अखिलेश की पार्टी ने बिहार चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन से खुद को अलग कर लिया था.

Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment