as per ABP :
नई दिल्ली. पटना के गांधी मैदान में शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार के शपथ समारोह के दौरान मंच पर आरजेडी चीफ लालू यादव और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गले मिले। इसके बाद केजरीवाल के विरोधियों ने सोशल मीडिया पर केजरीवाल की राजनीति पर सवाल उठाने शुरु कर दिए। ट्विटर पर #ArvindKejriwalhugged#LaluYadav ट्रेंड करने लगा वहीं फेसबुक पर भी इस मुलाकात को लेकर रिएक्शंस आने लगे। वहीं लालू-केजरी की इस मुलाकात से नाराज बिहार आप के नेता रत्नेश चौधरी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
योगेंद्र यादव बोले-केजरीवाल ने सिद्धांतों को दी तिलांजलि
केजरीवाल के पूर्व सहयोगी और पूर्व आप नेता योगेंद्र यादव ने भी इस मुलाकात पर सवाल खड़े करते हुए कि लालू और केजरीवाल का एक मंच पर एक साथ गले मिलना ऐसा है जैसे केजरीवाल ने पार्टी के सिद्धांतों को तिलांजलि दे दी है।
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए ट्वीट
Shareef Bhedia@
"भारत का नया ईमानदार गठबंधन...केजरीवाल लालू के गले लगे।"
"भारत का नया ईमानदार गठबंधन...केजरीवाल लालू के गले लगे।"
@mainbhiengineer
Don't make jokes on Kejriwal, he is fighting against corruption with the help of Lalu Yadav
Don't make jokes on Kejriwal, he is fighting against corruption with the help of Lalu Yadav
@ShivAroor
Quid Pro Bro! When Kejriwal hugged Lalu and had everyone tearing up on Twitter
Quid Pro Bro! When Kejriwal hugged Lalu and had everyone tearing up on Twitter
@rahulroushan
सेंट्रल बोर्ड ऑफ अरविंद केजरीवाल ने चारा घोटाले की सभी आरोपों को भुलाकर लालू प्रसाद यादव को इमानदारी का सर्टिफिकेट दे दिया है..अब कुछ नहीं कहना।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ अरविंद केजरीवाल ने चारा घोटाले की सभी आरोपों को भुलाकर लालू प्रसाद यादव को इमानदारी का सर्टिफिकेट दे दिया है..अब कुछ नहीं कहना।
@smitadeshmukh
What an anti-corruption journey you've had
What an anti-corruption journey you've had
@AapChorHain
फाइनली लालू को ईमानदारी का सर्टिफिकेट मिल ही गया।
@dinonysus
Arvind Kejriwal himself checking Lalu Yadav's pockets for recovery of scam money!
@rahulelectra
अचानक लालू करप्ट नजर नहीं आ रहे..क्या केजरीवाल ने उन्हें ईमानदारी का मिडास टच दे दिया है।
अचानक लालू करप्ट नजर नहीं आ रहे..क्या केजरीवाल ने उन्हें ईमानदारी का मिडास टच दे दिया है।
@dhaval
Lalu voter will never ever vote for RJD after seeing their leader photo with Corrupt thug Arvind Kejriwal.
Lalu voter will never ever vote for RJD after seeing their leader photo with Corrupt thug Arvind Kejriwal.
@milindkhandekar
Gandhi Maidan created history. Lalu met Kejriwal, Shiv Sena met Nitish, Mamta was with Left etc etc. All these contradictions is due to Modi
Gandhi Maidan created history. Lalu met Kejriwal, Shiv Sena met Nitish, Mamta was with Left etc etc. All these contradictions is due to Modi
@upma23 3h3 hours ago
आज लालू के शुरू किए गए करप्शन मूवमेंट की जीत हुई है..जिसमें लालू-नीतीश के अलावा दिल्ली सरकार का भी पूरा सपोर्ट मिलेगा।
आज लालू के शुरू किए गए करप्शन मूवमेंट की जीत हुई है..जिसमें लालू-नीतीश के अलावा दिल्ली सरकार का भी पूरा सपोर्ट मिलेगा।
एक दूसरे पर निशाना साधते रहे हैं लालू-केजरी
लालू ने केजरीवाल को कहा था-नौटंकीबाज
साल 2013 में मजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों से मुलाकात के दौरान लालू ने पहली बार दिल्ली के सीएम बने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला था। लालू ने कहा कि इस देश में एक नया नौटंकीबाज आ गया है जो सीएम बनने के बाद घर, गाड़ी और सुरक्षा नहीं चाहता है। वो ये सब केवल दिखावे के लिए कर रहा है। बिहार के पूर्व सीएम ने कहा कि केजरीवाल की पोल बहुत जल्द खुल जाएगी और वो बैकफुट पर आ जाऐंगे।
केजरीवाल की करप्शन लिस्ट में शामिल था लालू का नाम
साल 2013 में दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान केजरीवाल ने भ्रष्ट नेताओं और कारपोरेट्स की लिस्ट अनाउंस की थी जिसमें उन्होंने बीजेपी नेताओ, कार्पोरेट्स सहित चारा घोटाले के लालू के नाम का जिक्र किया था।
लालू का नहीं नीतीश का समर्थन
बिहार चुनाव से कुछ दिन पहले दिल्ली में आयोजित बिहार महोत्सव कार्यक्रम में केजरीवाल ने नीतीश कुमार को बुलाया था। इस दौरान उन्होंने बिहार चुनाव में नीतीश का समर्थन करने की बात तो कहीं लेकिन लालू यादव का समर्थन करने की बात वे टाल गए। केजरीवाल ने लालू को बिहार महोत्सव में भी नहीं बुलाया था।
0 comments:
Post a Comment