नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' ने महज 8 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 300 करोड़ के कारोबार के साथ खलबली मचा दी है. इसके साथ ही बॉलीवुड के दबंग ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं.
as per ABP :
1- सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' ने पहले सप्ताह में 165.45 करोड़ की कमाई के साथ बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है जिसने पहले सप्ताह में करीब 156.71 करोड़ की कमाई की थी.
3- इसके साथ ही सलमान खान की इस फिल्म ने फर्स्ट वीक में बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में 165.45 करोड़ की कमाई के साथ साल 2014 में रिलीज हुई उनकी ही फिल्म 'किक' के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया जिसने फर्स्ट वीक में 164.21 करोड़ का कारोबार किया था.
4- बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' ने महज 8 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 173 करोड़ की कमाई के साथ साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म ने इस साल रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की कमाई के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 152.00 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.
5- इसके साथ ही फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' सुपरस्टार सलमान खान की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तीसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. आपको बता दें कि अब इस फिल्म के आगे सलमान की इस साल रिलीज हुई फिल्म 'बजरंगी भाईजान और साल 2014 में रिलीज हु
0 comments:
Post a Comment