as per ABP :
माली/नई दिल्ली: पूर्वी अफ्रीकी देश माली के होटल में बंधक संकट खत्म हो गया है. हमले में कम से कम 27 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. बीते शुक्रवार को हुए आतंकी हमले के बाद से देश में 10 दिनों की इमरजेंसी का एलान कर दिया गया है.
माली में हुए आतंकी हमले के पीछे 'मार्लबरो मैन' के नाम से कुख्यात अल्जीरिया के आतंकी मुख्तार बेलमुख्तार का हाथ माना जा रहा है. एक आंखवाले इस आतंकी की तस्वीर भी सामने आई है. माली के पड़ोसी देश मॉरितानिया की न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक दो आतंकी गुटों ने माली हमले की जिम्मेदारी ली है. इनमें मुख्तार का आतंकी गुट अल मोराबितों भी शामिल है. मॉरितानिया की न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक मुख्तार के गुट के अलावा अल कायदा इन इस्लामिक मगरिब ने भी माली हमले की जिम्मेदारी ली है.
जानें क्या है पूरा मामला-
पूर्वी अफ्रीकी देश माली की राजधानी बमको के होटल रेडिसन ब्लू में एक आतंकी संगठन ने 170 लोगों को बंधक बना लिया था. आतंकियों से बंधकों को छुड़ाने के लिए सैन्य कार्रवाई में दो हथियारबंद आतंकियों के मारे जाने की भी ख़बर है. पूर्वी अफ्रीकी देश माली के होटल में बंधक बनाए गए सभी 20 भारतीयों को छुड़ा लिया गया है.
बंधक बनाए गए भारतीय दुबई की कंपनी के लिए काम करते हैं. वो सभी माली के होटल रैडीसन ब्लू में स्थायी रूप से रह रहे थे. माली में करीब 200 भारतीय रहते हैं. ज्यादातर लोग निजी कारोबार और खदानों से जुड़ी कंपनियों में काम करते हैं.
0 comments:
Post a Comment