आतंकियों को ISIS का ऑर्डर, 'सिग्नल मिलते ही बोल दो ब्रिटेन पर धावा'...............online updates by police prahari news



as per jagran josh :

लंदन. फ्रांस के बाद आईएसआईएस अब ब्रिटेन पर बड़े हमले की तैयारी में है। आतंकी संंगठन ने ब्रिटेन में मौजूद अपने आतंकियों को फिलहाल छिपे रहने और हमले के लिए सिग्नल का इंतजार करने को कहा है। वहीं, संगठन ने आतंकियों के पकड़े जाने के डर से उनसे सीरिया न आने का ऑर्डर भी दिया है। डेली मेल की न्यूज के मुताबिक, आईएसआईएस ने कुछ दिन पहले ये मैसेज एक इनक्रिप्टेड साइट्स से अपने लड़ाकों को भेजे हैं। सिक्युरिटी एजेंसी ने बेहद मशक्कत से इनक्रिप्टेड मैसेज को डिकोड किया है। जिससे उन्हें आईएसआईएस की प्लानिंग में बदलाव की जानकारी मिली है। बता दें कि बीते शुक्रवार को पेरिस आतंकी हमले में 132 लोगों की मौत हो गई थी।
क्या है आईएसआईएस के मैसेज में?
> आतंकियों को संगठन के साथ ऑनलाइन कॉन्टेक्ट में रहने का आदेश देते हुए कहा कि उन्हें हमला कब और कहां करना है इसके बारे में सिग्नल दिया जाएगा।
> आईएसआईएस ने मैसेज में ब्रिटेन में बैठे आतंकियों से पूछा है कि उनके पास कितने हथियार और गोला-बारूद हैं।
> ब्रिटिश आतंकी पकड़े न जाएं, इसलिए उन्हें सीरिया न आने की सलाह दी है। इसके साथ ही नए लड़ाकों की रिक्रूटमेंट करने के तरीके भी बताए हैं।
> संगठन ने आतंकियों को साफ-साफ कहा है कि काफिरों (धर्म को न मानने वाला) को ही मारना है। गलती से भी किसी मुस्लिम की जान न जाए। 
> दरअसल, आईएस की लीडरशिप पेरिस हमले के बाद अपनी इमेज की चिंता में है। इस हमले में महिला समेत कुछ मुस्लिम भी मारे गए थे।
आतंकियों के मैसेज मोनीटर नहीं कर पाई रही एजेंसियां
आतंकियों द्वारा इनक्रिप्टेड मैसेज का इस्तेमाल करने से सिक्युरिटी एजेंसियों का सिरदर्द बढ़ गया है। अथॉरिटीज के लिए इन मैसेज को मोनीटर कर पाना मुश्किल हो रहा है। उधर, डेविड कैमरन ने कहा है कि आईएसआईएस ने ब्रिटेन पर हमने को लेकर अपनी प्लानिंग में बदलाव किया है। इससे साफ होता है कि पेरिस हमले से ज्यादा बड़े हमले ब्रिटेन में हो होंगे।
ब्रिटेन में सबसे ज्यादा डर?
इस्लामिक स्टेट से जुड़ने वाले ब्रिटेन के सबसे ज्यादा आतंकी हैं।
> अब तक 700 से ज्यादा ब्रिटिश नागरिक आईएसआईएस से जुड़ने के लिए सीरिया जा चुके हैं।
> आईएस को ज्वाइन करने वालों में पुरुषों के अलावा यंग लड़कियां और कुछ तो फैमिलीज भी हैं।
> जून में ब्रेडफोर्ड बहनें खादिजा, सुगरा और जोहरा दाऊद अपने नौ बच्चों के साथ सीरिया में भाग गई थीं।
> बीते साल दिसंबर में शरमीना बेगम, ब्रिटेन की सबसे यंगेस्ट महिला आतंकी बनी थी। 15 साल की यह लड़की ईस्ट लंदन से सीरिया भाग गई थी।
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment