as per ABP :
नई दिल्ली/कुआलालम्पुर : आसियान सम्मेलन में हिस्सा लेने कुआलालंपुर में गए पीएम नरेंद्र मोदी ने आज चीन के प्रीमियर ली कियांग से मुलाकात की. इस दौरान दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई. इसमें संबंधों को और अधिक मजबूत करने और विश्व स्तर पर आतंकवाद के मुद्दे से निपटने का मसला अहम था.
पीएम मोदी ने इस दौरान जापान के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की. वे यहां कल भारतीय मूल के लोगों को भी संबोधित करेंगे. अपने तीन दिवसीय दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान-इंडिया और ईस्ट एशिया सम्मेलन में शिरकत करने के अलावा मलेशिया के अपने समकक्ष नजीब रज्जाक से बात करेंगे. मलेशिया की राजधानी में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का भी अनावरण करेंगे.
0 comments:
Post a Comment