शिखर सम्मेलन में भाग लेने मलेशिया पहुंचे पीएम मोदी, आतंकी हमले का खतरा...............online updates by police prahari news

नई दिल्ली/क्वालालंपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात मलेशिया और सिंगापुर के चार दिवसीय दौरे के लिए मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर पहुंच गए हैं. इस यात्रा के दौरान उनका जोर व्यापारिक संबंध मजबूत करने और भारत में निवेश लाने पर होगा.

as per ABP :

पीएम मोदी आज मलेशिया में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. मलेशिया पुलिस की एक आंतरिक रिपोर्ट लीक हुई है जिसमें बताया गया है कि आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान आतंकी हमले का खतरा है. क्वालालाम्पुर के पुलिस प्रमुख खालिद अबू बकर ने माना है कि रिपोर्ट लीक हुई है.

इसमें बताया गया है कि आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान हमले की फिराक में 10 महिला फिदायीन मलेशिया में हैं. हालांकि मलेशिया पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आसियान सम्मेलन के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम हैं. साढ़े चार हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी आसियान सम्मेलन की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं.

प्रधानमंत्री ने यात्रा के पहले चरण में कुआलालंपुर के लिए रवाना होने से पहले एक ट्वीट में कहा, ‘‘मलेशिया और सिंगापुर के लिए रवाना हो रहा हूं. दो महत्वपूर्ण सम्मेलनों में भाग लूंगा, द्विपक्षीय बैठकें करूंगा और भारत में ज्यादा निवेश के लिए जोर दूंगा.’’

मलेशिया में, मोदी आज आसियान-भारत सम्मेलन और उसके अगले दिन 10वें पूर्व एशिया सम्मेलन में शामिल होने के अलावा प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक तथा सम्मेलनों में शामिल होने वाले कई अन्य नेताओं से बातचीत करेंगे.

सिंगापुर में मोदी राजनयिक संबंधों के 50 वर्ष पूरे होने के मौके पर द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने के तरीकों पर प्रधानमंत्री ली सीन लूंग से बात करेंगे.

मोदी ने कई फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘मलेशिया और सिंगापुर की मेरी यात्राओं का उद्देश्य इन देशों के साथ हमारे आर्थिक संबंध और मजबूत करना तथा हमारे बीच सुरक्षा सहयोग बढ़ाना है.’’

मलेशिया के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि यह ‘‘हमारे ‘पूर्व की ओर देखो’ नीति के केन्द्र में है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘बीते वर्षों में आसियान देशों के साथ भारत की साझेदारी की रफ्तार में बहुत तेजी आई है.. हम अपने व्यावसायिक तथा आर्थिक संबंध और मजबूत करना चाहते हैं. मैं आसियान व्यापार एवं निवेश सम्मेलन में भारत में निवेश अवसरों तथा करीबी आर्थिक सहयोग की जरूरत पर बात करूंगा.’’

पूर्व एशिया सम्मेलन के बारे में उन्होंने कहा कि भारत इसे बहुत महत्व देता है.

मलेशिया में वह टोराना गेट के उदघाटन समारोह में शामिल होंगे, कारपोरेट मलेशिया से बात करेंगे, रामकृष्ण मिशन परिसर का दौरा करेंगे, स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और बातु गुफा मंदिर का दौरा करेंगे.

वह भारतीय मूल के लोगों को भी संबोधित करेंगे. मलेशिया में 20 लाख से ज्यादा भारतीय मूल के लोग रहते हैं.

मलेशिया के बाद मोदी सिंगापुर जाएंगे. सिंगापुर में वह राष्ट्रपति टोनी टान केंग याम, प्रधानमंत्री ली सीन लूंग सहित अन्य नेताओं के साथ बैठकें करेंगे.

वह सिंगापुर में भारतीय मूल के लोगों को भी संबोधित करेंगे. सिंगापुर में करीब 3,50,000 भारतीय रहते हैं. मोदी ने कहा कि वह 24 नवंबर की शाम में उन लोगों से मिलेंगे.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment