as per jagran josh :
नोएडा. दिल्ली पुलिस के एसीपी अमित सिह की पत्नी डॉ. सरिता सिंह की भी बुधवार को मौत हो गई। अमित ने बीते सोमवार को अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। इसके बाद सरिता ने भी सेक्टर सौ स्थित अपने अपार्टमेंट की छठी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी थी। उनका सेक्टर 11 के यथार्थ हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। एसएसपी नोएडा किरण एस के मुताबिक अमित की मौत और सरिता के छलांग लगाने के दौरान घर पर सिर्फ 18 महीने की बच्ची ही थी। उन्होंने कहा कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि सोमवार रात को अमित और सरिता के बीच घरेलू विवाद हुआ था। अमित दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में थे। मूल रूप से बिहार के छपरा निवासी अमित तीन महीने पहले ही लोटस बुलेवार्ड अपार्टमेंट्स में रहने आए थे। उनकी पत्नी यूपी के बांदा की और डेंटल की डॉक्टर थीं। दिल्ली और गाजियाबाद के कई हॉस्पिटल में वह प्रैक्टिस करती थीं, लेकिन बेटी के जन्म के बाद फिलहाल वह प्रैक्टिस नहीं कर रही थीं।
सरिता ही थीं चश्मदीद
बताते हैं कि अमित ने जब कमरे में खुद को बंद कर गोली मारी, तो सरिता ने सुरक्षा गार्ड को बुलवाया था। उसकी मदद से दरवाजा तोड़कर कमरे में वह गई थीं। कुछ देर बाद उन्होंने भी फ्लैट की बालकनी से छलांग लगा दी थी। वह एक मात्र ऐसी शख्स थीं, जिन्हें पूरी घटना के बारे में पता था। पुलिस भी उनकी मौत के साथ खाली हाथ हो गई है। उसके पास पूरी घटना की कोई जानकारी नहीं है।
अब अमित के गैजेट से उम्मीद
अमित के पास एक फोन, आइपैड और लैपटॉप था। पुलिस ने तीनों ही गैजेट जब्त कर लिए थे। पुलिस के मुताबिक इनके जरिए ही शायद अब कुछ खुलासा हो सकता है। इनकी जांच में साइबर सेल की मदद ली जाएगी।
पूरा परिवार हो गया बर्बाद
यथार्थ अस्पताल पहुंचे रिटायर्ड प्रोफेसर और अमित के पिता देवेंद्र मोहन सिंह का रो-रोकर बुरा हाल था। देवेंद्र मोहन ने बताया कि अमित बेहद होनहार थे। एक घटना से पूरा परिवार बर्बाद हो गया। अमित और सरिता की बेटी की देखभाल फिलहाल सरिता के भाई कुलदीप कर रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment