मुलायम के B'day पर बॉलीवुड का जमावड़ा, अमिताभ-सलमान-ऋतिक रहेंगे मौजूद............online updates by police prahari news



as per ABP :

लखनऊ. सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के जन्मदिवस को स्थापना दिवस के रुप में मना रही समाजवादी पार्टी कार्यक्रम में कोई नहीं रखनी चाहती। इसमें ए आर रहमान अपने सुरों से महफिल सजाएंगे तो बालीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और सलमान खान जैसे सितारे भी दिखेंगे। इसके साथ ही बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के आने की वजह से ही करोड़ों की लागत से सैफई के स्टेडियम में स्टेज तैयार किया गया है।
सैफई महोत्सव हो या फिर सपा सुप्रीमो का जन्मदिन बॉलीवुड का जमावड़ा हर बार लगता है। इस बार उनके 77वें जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन, सपा सांसद जया बच्चन, और अभिषेक बच्चन के साथ सलमान खान भी नजर आएंगे। इसके साथ ही ऋतिक रोशन भी महफिल में चार चांद लगाएंगे।
यादगार बनेगा जन्मदिन कार्यक्रम
सपा सांसद और आयोजन कमिटी के सर्वेसर्वा धर्मेंद्र यादव ने बताया कि कमिटी की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोग कार्यक्रम में आए और नेताजी को बधाई दें। उन्होंने बताया कि ज्यादातर तैयारी पूरी हो चुकी है और उम्मीद है कि इसमें न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि, देश-विदेश के हर अलग-अलग क्षेत्र के लोग आएंगे। उन्होंने कहा कि कमिटी ने सभी लोगों को कार्ड भेजे हैं और उम्मीद करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग आएंगे। उन्होंने कहा कि लालू भी अब रिश्तेदार बन गए हैं तो उम्मीद है कि वह भी आएंगे।
हो चुकी है पूरी व्यवस्था
कार्यक्रम में आए कलाकारों के बैठने के लिए वीवीआईपी गैलरी बनाई गई है, जो ठीक स्टेज के सामने होगी। जबकि उसके बगल में वीआईपी गैलरी होगी। वहीं, वीआईपी गैलरी से थोड़ा पीछे मीडिया बॉक्स बनाया गया है। जबकि लोगों के बैठने के लिए पीछे कुर्सियां लगाई गई हैं और स्टेडियम को बैठने के लिए तैयार किया गया है। इस दौरान पूरे स्टेडियम को समाजवादी पार्टी के झंडे के कलर की थीम पर रंगा गया है। वहीं, मेन गेट को वीआईपी गेट बनाया गया है।
बनाए गए अलग-अलग कंपार्टमेंट
कार्यक्रम में कलाकारों के लिए अलग-अलग करीब 12 कंपार्टमेंट बनाए गए हैं। वहीं से आर्टिस्ट स्टेज पर इंट्री करेंगे। जबकि बांई तरफ उनके सहयोगियों के लिए कंपार्टमेंट बनाए गए हैं। उनके नाश्ते की भी व्यवस्था स्टेज के दाहिनी तरफ अस्थाई गेस्ट हाउस में की गई है। वीवीआईपी गेस्ट के लिए जो डिनर तैयार किया जा रहा है, वह आगरा की आईटीसी मुगल तैयार कर रही है। इसकी टीम कई दिनों से सैफई में लगी हुई है। इसमें दो टीम लगी हुई। एक टीम पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में है, जबकि एक टीम स्टेडियम में रहेगी जहां पर ए आर रहमान के कार्यक्रम के साथ मुलायम सिंह केक काटेंगे।

Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment