as per ABP :
नई दिल्ली/कुआलालम्पुर : पीएम मोदी ने क्वालालंपुर में आसियान शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पड़ोसी देशों को भारत में निवेश का न्योता दिया है. पीएम मोदी ने कहा भारत में कारोबार करना आज जितना आसान है उतना पहले कभी नहीं रहा.
पीएम मोदी ने आसियान सम्मेलन में कहा कि भारत में विकास की जो रफ्तार दिख रही है वो अचानक नहीं बल्कि हमारी नीतियों का नतीजा है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम भारत में सिर्फ कुछ सुधार करना नहीं चाहते बल्कि हमारा लक्ष्य इसे बदलने का है.
पीएम के अनुसार भारत और आसियान एक प्राकृतिक पार्टनर हैं और हमारे संबंध हमारे देशों और क्षेत्रों के बीच एक ब्रिज का काम करते हैं. मोदी ने कहा कि वे हमेशा कहते हैं कि 21वीं सदी एशिया की है और यह बात वे आसियन देशों के ट्रैक रिकॉर्ड को देखकर कहते हैं.
मोदी के अनुसार 'जब मैं आसियान के चमत्कारों को देखता हूं तो पता लगता है कि चाहे छोटा हो या बड़ा हर देश ने उन्नती की है. एक प्रधानमंत्री के तौर पर आसियान से मेरा जुड़ाव कार्यालय संभालते की शुरू हो गया था.'
0 comments:
Post a Comment