as per Amar ujala :
मुजफ्फरनगर में बुढ़ाना के कुरथल गांव में गुरुवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत फैल गई। पत्नी और भाभी के साथ ग्राम देवता भूमिया मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे प्रधान पद के दावेदार को पीछे से आए बदमाशों ने गोलियों से भून डाला।
घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। गोलियां बरसने पर पत्नी और भाभी ने भूमिया के पीछे छिपकर जान बचाई। वारदात से गांव में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना पर सीओ एसपी शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
तहसील क्षेत्र के गांव कुरथल निवासी बिल्लू उर्फ विजेंद्र (40) ग्राम पंचायत के चुनाव में प्रधान पद का प्रबल दावेदार था। बृहस्पतिवार को बिल्लू पत्नी मंजू और भाभी सावित्री के साथ सुबह करीब पांच बजे ग्राम देवता भूमिया की पूजा करने मंदिर गया था। वह पूजा-अर्चना में लीन था। इसी दौरान पीछे से आए बदमाशों ने बिल्लू पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।
0 comments:
Post a Comment