as per Amar ujala :
दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस राजिन्दर सच्चर ने कहा है कि देश में बीफ के व्यापार में मुस्लिमों की अपेक्षा हिंदुओं की संख्या बहुत ज्यादा है। वे बोले कि 95 प्रतिशत बीफ व्यापारी हिंदू हैं।
जब सेमिनार में सच्चर ने ये बात कही तो बहुत से लोगों को उनकी ये बात पसंद नहीं आई और वहां बैठे बहुत से शिक्षक और विद्वान उठकर बाहर चले गए। इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने तो हॉल के पंखे और लाइटें बंद करके सच्चर से चुप हो जाने को भी कहा।
सच्चर ने ये बात मथुरा के एक कॉलेज में हो रेडिकल इस्लाम पर हो रहे एक तीन दिवसीय सेमिनार में कही है, जिसमें भारत के अलावा कनाडा, अफगानिस्तान, बाग्लादेश और अन्य कई देशों के विद्वानों ने हिस्सा लिया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक मथुरा के डिग्री कॉलेज के एक शिक्षक शिव राज भारद्वाज ने कहा कि जब सच्चर ने कहा कि 95 प्रतिशत बीफ व्यापारी हिंदू हैं तो लोग उनका विरोध करने लगे। वे बोले कि हम सभी को बोलने का हक है, लेकिन बोलते समय सही शब्दों के चुनाव का ध्यान रखना जरूरी है।
0 comments:
Post a Comment