as per Amar ujala :
तीन दिन पहले कानपुर के रेल बाजार थाना क्षेत्र से अगवा मासूम बच्ची की स्मैकियों ने गैंगरेप के बाद ईंट से सिर कूंचकर हत्या कर दी और शव इलाहाबाद फाटक के पास खंडहर में फेंक दिया। शुक्रवार सुबह शव मिला।
बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। पुलिस ने शव मिलने की सूचना देने वाले मोहल्ले के युवक से शक के आधार पर पूछताछ की तो वह टूट गया और दो अन्य दरिंदों के नाम बता दिए। पुलिस ने उन्हें भी दबोच लिया। इनमें एक 11 साल का नाबालिग है।
पुलिस ने पिता की तहरीर पर बच्ची को अगवा करके गैंगरेप करने और हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। परिजनों का कहना है कि उन्होंने तीन दिन पहले पुलिस से गुहार लगाई थी लेकिन बच्ची को ढूंढना तो दूर, रिपोर्ट तक नहीं लिखी गई।
फेथफुलगंज निवासी एक व्यक्ति की पांच साल की बेटी बुधवार शाम से लापता थी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। अगले दिन मस्जिद से घोषणा कराई और खुद पिता माइक लेकर मोहल्ले-मोहल्ले बेटी की जानकारी करता रहा।
0 comments:
Post a Comment