as per Amar ujala :
(रायबरेली)सदर कोतवाली में कुछ दिन पहले महिला होम गार्डों में मारपीट की घटना के बाद शुक्रवार को एक बार भी खाकी को शर्मसार होना पड़ा। किसी बात को लेकर तीन सिपाहियों में पहले तनातनी हुई, फिर जमकर मारपीट हो गई। तीनों ने एक दूसरे पर जमकर लात और घूंसे बरसाए। यह सब उस वक्त हुआ जब खुद सीओ सदर और सीओ लालगंज रामअर्ज कोतवाली में बैठे थे। वहां मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों और अफसरों ने बीचबचाव कर मामले को शांत कराया। सीओ ने कहा कि सिपाहियों को सख्त चेतावनी दी है।
0 comments:
Post a Comment