नामीबिया/नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान से फैंस के लिए आज सुबह-सुबह एक दुखद खबर आई है. अपने देश नामीबिया के लिए 200 बार से ज्यादा बार मैदान पर उतरने वाले बल्लेबाज़ रेयमंड वेन स्कूर की आज 5 दिन तक मौत से जंग लड़ने के बाद अस्पताल में मौत हो गई. बीते रविवार को विनड्होक में फ्री स्टेट के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते वक्त रेयमंड को ब्रेन स्ट्रॉक हो गया था.
as per ABP :
रविवार को फ्री स्टेट के खिलाफ मैच के दौरान 25 वर्षीय बल्लेबाज़ रेयमंड 35वें ओवर में बल्लेबाज़ी करने आए थे. जिसके बाद वो अगली 16 गेंदों तक 15 रन बनाकर बल्लेबाज़ कर रहे थे.
43वें ओवर की समाप्ती पर रेयमंड ने सिरदर्द की शिकायत करते हुए मैदान पर पानी लाने के लिए कहा. पानी की 1-2 घूट लेने के तुरंत बाद रेयमंड बेसुध होकर गिरने लगा. तभी मैदान पर उनके साथी खिलाड़ी निकोल्स ने उन्हें संभालने की कोशिश भी की थी.
आपातकाल में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने रेयमंड को ब्रेन स्ट्रोक होने की शिकायत बताई थी. जिसके बाद बीते बुधवार को उनके कोमा में जाने की दुखद खबर आते हुए कहा गया था कि उनके जीवन के अगले 48 घंटे काफी अहम हैं.
लेकिन रेयमंड 48 घंटे के उस समय से बाहर नहीं निकल सके और मौत से जंग हार गए.
आज(शुक्रवार) क्रिकेट नामीबिया ने क्रिकेटर वेन स्कूर की मौत की पुष्टि की. नामीबिया क्रिकेट के प्रेसिडेंट रिचर्ड फ्रेंकली ने कहा, '' बेहद दुख के साथ हमें ये सूचित करना पड़ रहा है कि नामीबिया समय के मुताबिक शाम के 19 बजकर 17 मिनट(5:17) पर रेयमंड वेन स्कूर को निधन हो गया है.''
नामीबिया क्रिकेट ने रेयमंड के जाने को नामीबिया क्रिकेट ने देश और टीम के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया है.
आईसीसी ने भी इस रेयमंड की मौत को क्रिकेट के लिए क्षति बताया है.
वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स ने भी रेयमंड को श्रृद्धांजलि प्रकट की है.
द्विंगत बल्लेबाज़ रेयमंड वेन स्कूर ने 92 फर्स्ट-क्लास मैचों में 27 के औसत से 4303 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होनें 5 शतक और 20 अर्धशतक जमाए हैं.
वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में भी रेयमंड का अच्छा अनुभव रहा है. रेयमंड ने यहां खेले 103 मुकाबलों में 29 के औसत से 2618 रन बनाए हैं. जिसमें 18 अर्धशतक शामिल हैं.
0 comments:
Post a Comment