as per ABP :
श्रीनगर/नई दिल्ली। शुक्रवार को पुलवामा जिले में सीआरपीएफ जवानों पर हुए ग्रेनेड हमले के बाद आज सेंट्रल रिजर्व फोर्स (सीआरपीएफ) ने श्रीनगर के बाहरी छोरी पर स्थित लावापोरा इलाके में बीकन हट्स के नजदीक एचएमटी-नारबल रूट पर IED बरामद किया है।
चार से पांच किलोग्राम का है आईइडी
कमांडर पी.पी. पॉली के मुताबिक सुबह करीब 3.30 बजे हमें यह जानकारी मिली कि वहां एक IED प्लांट किया गया है। इसके बाद हमने उस इलाके में पेट्रोलिंग शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि मौके पर एक बम स्क्वॉड भी पहुंचा जो कि इस 4 से 5 किलोग्राम के IED को वहां से गया। उन्होंने बताया कि यह IED सिक्योरिटी फोर्सेज के मूवमेंट को डिस्टर्ब करने के इरादे से प्लांट किया गया था।
शुक्रवार को हुआ था ग्रेनेड से हमला
गौरतलब है कि शुक्रवार को साउथ कश्मीर के पुलवामा जिले में श्रीनगर जम्मू नेशनल हाइवे पर सुरक्षा बलों पर उग्रवादियों ने ग्रेनेड हमला किया था जिसमें सीआरपीएफ के तीन जवानों सहित छह लोग घायल हो गए थे।
हमला सुबह करीब दस बजे हुआ था द्रंगब-पंपोर में पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच के बाहर हुआ। उस वक्त वहां से सीआरपीएफ की 110वीं वाहिनी के जवानों की रोड ओपनिंग पार्टी गुजर रही थी। लोगों की भीड़ भी खूब जमा थी। इसी भीड़ में घात लगाए आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर ग्रेनेड फेंक दिया जो कि जोरदार धमाके के साथ फटा। इसके बाद वहां चीखने चिल्लाने की आवाजें आने लगीं। घटनास्थल पर 6 लोग जख्मी पड़े थे।
0 comments:
Post a Comment