नई दिल्लीः पाकिस्तान के खिलाफ चौथे वनडे मैंच में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने 46 गेंद पर शतक लगा कर देश के लिए सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 35.3 ओवर में दूसरे विकेट के गिरने के बाद मैदान पर आए बटलर ने आते ही मैदान पर चौके और छक्कों की बरसात कर दी. बटलर ने 52 गेंद पर नाबाद 116 रन की पारी खेली. बटरल की ये पारी इतनी आतिशी थी कि उन्होनें 10 चौके और 6,6,6,6,6,6,6,6(आठ) छक्के लगाकर मैदान पर मौजूद दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.
as per ABP :
इंग्लैंड के लिए इससे पहले सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बटलर के ही नाम था. इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 61 बॉल और श्रीलंका के खिलाफ 66 बॉल पर अपने देश के लिए सबसे तेज शतक लगाया था.
पाकिस्तान के लिए अजहर अली और मोहम्मद इरफान ने दो-दो विकेट लिए.
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियिर्स के नाम हैं. उन्होंने इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंद पर शतक लगाया था. बटलर का ये शतक सबसे तेज शतक में अब आठवें नंबर पर है उन्होंने इस मैच में श्रीलंका के सनथ जयसूर्या का 48 गेंद पर लगाए गए शतक को पीछे छोड़ा.
0 comments:
Post a Comment