as per jagran josh :
लाइफस्टाइल डेस्कः ज्यादातर लोगों के घूमने-फिरने का मकसद फन एक्टिविटीज के जरिए माइंड फ्रेश करना, अलग-अलग डिशेज को टेस्ट करना और साथ ही दूसरे देशों की खूबसूरती को निहारना होता है लेकिन कुछ लोगों के लिए टूर प्लान का मतलब फुल थ्रिल होता है। सेक्स टूरिज्म उसी थ्रिल का एक मेजर पार्ट है जो कई सारे देशों के लिए बहुत ही तेजी से और जल्द कमाई का जरिया है। जहां क्लाइंट के रूप में ज्यादातर पुरुष शामिल हैं वहीं सर्विंग के लिए ज्यादातर महिलाएं। करोंड़ों का कारोबार कराने वाले इस इंडस्ट्री से देश को अच्छा खासा फायदा होता है।
स्पेन
मैड्रिड, बार्सिलोना, इबिजा जैसे शहर टूरिस्टों की फेवरेट जगहों में शामिल हैं लेकिन इकोनॉमी को बढ़ाने के मद्देनजर स्पेन में अब सेक्स टूरिज्म भी शुरू हो चुका है। प्रॉस्टिट्यूशन के लीगल होने के चलते इसे यूरोप का सबसे फेमस सेक्स टूरिस्टज्म डेस्टिनेशन बनाने का काम चल रहा है। यहां के सेक्स वर्कर्स में ज्यादातर साउथ अमेरिका और स्पेनिश महिलाओं को देखा जा सकता है।
Other destinations: थाईलैंड, ब्राजील, डोमिनिकन रिपब्लिक, कंबोडिया, नीदरलैंड्स, केन्या, फिलीपिन्स, कोलंबिया, इंडोनेशिया
0 comments:
Post a Comment