as per ABP :
नई दिल्ली: बीती रात 11 बजकर 49 मिनट पर अफगानिस्तान और कजाकिस्तान की सीमा पर आए भूकंप के झटके उत्तर भारत में भी महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में हिंदुकुश पहाड़ियों पर जमीन से 86 किलोमीटर नीचे था.
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा, "राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में था और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता छह मापी गई."
भूकंप का केंद्र 86 किलोमीटर की गहराई में था और यह अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान के सीमावर्ती इलाके के पास कहीं पड़ता है. भूकंप का झटका जम्मू कश्मीर, हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी महसूस किया गया. संपत्ति या किसी के हताहत होने की सूचना फिलहाल नहीं मिली है.
0 comments:
Post a Comment