अशोक सिंघल को श्रद्धांजलि देने के लिए बने राम मंदिर: मोहन भागवत............online updates by police prahari news

नयी दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के वरिष्ठ नेता रहे अशोक सिंघल के लिए आयोजित एक शोक सभा के दौरान आज संघ परिवार ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मुद्दा उठाया .

as per ABP :

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि इस बाबत हिंदुत्ववादी नेता के सपने को पूरा करने के लिए ‘‘गंभीर प्रयास’’ करना चाहिए .

सिंघल को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए भागवत ने इस महीने की शुरूआत में उनसे हुई आखिरी मुलाकात को याद करते हुए कहा कि वह दो चीजें पूरी करना चाहते थे - राम जन्मभूमि में राम मंदिर का निर्माण और वेदों का प्रसार . इन लक्ष्यों की दिशा में निष्ठापूर्ण कार्य करने से इन्हें पूरा किया जा सकता है .

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी मुलाकात के दौरान अशोकजी ने अपने दो प्रण साझा किए थे - एक तो राम जन्मभूमि में राम मंदिर का निर्माण और दूसरा विश्व में वैदिक ज्ञान का प्रसार . यदि हमें अशोकजी के प्रण को साकार करना है तो हमें आज संकल्प लेना होगा कि हम उनके प्रण को अपना प्रण बनाएंगे .’’

सिंघल को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘‘हमें राम मंदिर का निर्माण पूरा करने के लिए गंभीर प्रयास करने होंगे और उनके लिए यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी . अशोकजी की भावना इस कार्य में हमारा मार्गदर्शन करेगी . हमें अशोकजी के दिखाये रास्ते पर आगे बढ़ना और काम करना है और आगामी सालों में हमें उम्मीद है कि हम राम मंदिर निर्माण का उनका सपना पूरा करने की दिशा में काम करेंगे .’’
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment