as per Amar ujala :
आज तक किसी ने सलमान को शादी के लिए खुलेआम प्रपोज नहीं किया था, लेकिन दीपिका ने ये काम कर दिखाया। सलमान ने दीपिका को जवाब भी मजेदार दिया।
दीपिका ने बिग बॉस के सेट पर घुटनों पर बैठकर कहा कि 'सलमान मुझसे शादी करोगे'?
लेकिन सलमान ने दीपिका से कहा कि ये तो अभी तक नहीं हुआ है, और आगे भी नहीं होगा।
दीपिका अपनी आने वाली फिल्म 'तमाशा' के प्रमोशन के लिए बिग-बॉस के सेट पर पहुंची थी। वहां पहुंचकर उन्होने सलमान के साथ खूब मस्ती की।
दीपिका और सलमान 'तमाशा' के गाने 'मटरगस्ती' पर जमकर थिरके।
सलमान और दीपिका का ये अंदाज भी बिग-बॉस के कंटेस्टेंट को खूब भाया।
दीपिका ने बिग-बॉस के घर में मौजूद लोगों से देर तक बातचीत भी की। इस दौरान उन्होंने फिल्म से जुड़े सवालों के जवाब भी बिग-बॉस प्रतिभागियों को दिए।
हालांकि बिग-बॉस के घर में दीपिका के साथ रणबीर नहीं थे। उन्होंने अकेले ही फिल्म का प्रमोशन किया। 'तमाशा' 27 नवंबर को रिलीज हो रही है।
0 comments:
Post a Comment