मुंबई: आगामी फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ फिल्म के अभिनेता करण सिंह ग्रोवर पूर्व में टीवी धारावाहिकों और कई रियलिटी शो में दिखे हैं लेकिन उनका कहना है कि वह कभी भी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का हिस्सा नहीं बनेंगे.
as per ABP:
करण ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’, ‘झलक दिखला जा 3’ में प्रतिभागी के तौर पर दिखे थे और उन्होंने ‘जरा नचके दिखा’ एवं ‘आइडिया रॉक्स इंडिया’ जैसे कार्यक्रमों की मेजबानी की है.
अभिनेता का व्यक्तिगत जीवन उनके प्रेम संबंधों के कारण काफी चर्चाओं में रहा है लेकिन अभिनेता का कहना है कि वह अपनी निजता पसंद करते हैं और हर समय सार्वजनिक निगरानी में नहीं रह सकते.
उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैंने स्टंट आधारित रियलिटी शो किए हैं. मैंने मेजबानी भी की है. मैं कभी भी ‘बिग बॉस’ का हिस्सा नहीं बनूंगा. वह पिछले तीन-चार सीजन से मुझे बुला रहे हैं लेकिन मुझे उसमें दिलचस्पी नहीं है. मैं निजता पसंद करता हूं, मैं नहीं चाहता कि लोग मुझे हर समय देखते रहे. मुझे अपनी निजता चाहिए.’’
करण ने इस साल की शुरूआत में ‘अलोन’ फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर कदम रखा था. फिल्म में उनके साथ बिपाशा ने काम किया था.
वह अब ‘हेट स्टोरी 3’ में शरमन जोशी, डेजी शाह और जरीन खान जैसे कलाकारों के साथ नजर आएंगे.
About PPN
0 comments:
Post a Comment