as per Amar ujala :
अपने बेटे तेज प्रताप यादव के शपथ लेने के दौरान अपेक्षित को उपेक्षित बोल दे ने पर उठे विवाद पर लालू प्रसाद यादव भी सामने आए हैं। लालू ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीते साल 26 मई को अपने शपथ ग्रहण के दौरान ऐसी ही गलती की थी।
उन्होंने अपने दो ट्वीट किए हैं जिसमें एक वीडियो भी अटैच है। उन्होंने जो वीडियो पोस्ट किए हैं उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने शपक्ष के दौरान 'अक्षुण्ण' को 'अक्षण्ण' बोलते दिख रहे हैं।
लालू ने ट्वीट किया है कि "अक्षुण्ण" ही नहीं बोला तो शपथ बेकार है। पीएम को दोबारा शपथ लेनी चाहिए।"अक्षण्ण" का हिंदी में कोई अर्थ नहीं है। उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा है कि 'देश को तोड़ने का इनका एजेंडा है ही क्योंकि पीएम ने देश की प्रभुता और अखण्डता को "अक्षुण्ण" रखने की शपथ तो ली ही नहीं थी'।
0 comments:
Post a Comment