as per Amar ujala :
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज को लेकर भले ही अब तक कोई सहमति न बन सकी हो लेकिन एक अन्य मुकाबले में टीम इंडिया ने अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाक को रौंद ही दिया।
कुआंटन (मलयेशिया) में ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह के चार गोल की बदौलत भारतीय हॉकी टीम ने रविवार को फाइनल में पाकिस्तान को 6-2 से हराकर आठवां जूनियर पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट खिताब जीत लिया।
इसके साथ ही भारतीय टीम ने लगातार छठवीं जीत दर्ज की। हरमनप्रीत ने 10वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर भारत का खाता खोला जबकि 15वें मिनट में एक और पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी।
लेकिन 28वें मिनट में मोहम्मद याकूब ने मैदानी गोल कर पाकिस्तान को मुकाबले में वापसी कराने की कोशिश की। इसके बाद हरमनप्रीत ने 30वें मिनट में हैट्रिक जमाते हुए भारत की बढ़त 3-1 कर दी। भारत की यह बढ़त पहले हाफ तक कायम रही। भारतीय टीम ने दूसरे हाफ में भी आक्रामक हॉकी खेली। अरमान कुरैशी और मनप्रीत ने क्रमशः 44वें और 50वें मिनट में गोल दाग भारत की बढ़त को 5-1 कर दिया।
हरमनप्रीत ने 53वें मिनट में अपना चौथा गोल कर भारत की बढ़त को 6-1 कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान के मोहम्मद दिलबेर ने 68वें मिनट में गोल दाग स्कोर 6-2 कर दिया। लेकिन यह स्कोर अंत तक कायम रहा और भारत जूनियर एशिया कप हॉकी का विजेता बन गया।
भारतीय टीम ने शनिवार को सेमीफाइनल में जापान को 6-1 से हराया था जबकि पाकिस्तान ने दक्षिण कोरिया को पेनाल्टी शूटआउट में 8-7 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
0 comments:
Post a Comment