भारत की सुपरस्टार नहीं बचा पाई चाइना ओपन का खिताब.................online updates by police prahari news



as per Amar ujala :

भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का चाइना ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन का खिताब फिर से जीतने का सपना रविवार को पूरा नहीं हो सका।

सात लाख डॉलर इनामी राशि के फाइनल में ओलंपिक चैंपियन चीन की ली ज्युरेई के खिलाफ उन्हें सीधे गेमों में 12-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा।

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी से 39 मिनट चले मुकाबले में पराजित हो गई। इससे पहले भी साइना चीन की ली ज्युरेई के खिलाफ नौ मुकाबले गंवा चुकी हैं।

साइना ने कई गलतियां की और वह प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाने में नाकामयाब रही। चीनी खिलाड़ी ने नेहवाल के खेल का सही आंकलन किया और दसवीं बार उन्हें पराजित कर खिताब जीता।

इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 12वें मुकाबले में साइना ने शुरुआत में 4-1 की बढ़त बनाई लेकिन इसके बाद कई गलतियां की जिसका ली ने फायदा उठाया।
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment