चार दिवसीय दिन रात्रि के टेस्ट के पक्ष में टेलर...........online updates by police prahari news

सिडनी: आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने आज कहा कि इस सप्ताह एडीलेड में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रहे पहले गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले दिन रात्रि के टेस्ट मैच के जरिये क्रिकेट जगत में बदलाव के नये दौर का आगाज होगा.

as per ABP :

क्रिकेट आस्ट्रेलिया बोर्ड के सदस्य टेलर ने चार दिवसीय , 100 ओवरों के टेस्ट मैच और टेस्ट चैम्पियनशिप की पैरवी की. उन्होंने कहा कि सभी टेस्ट गुरूवार को शुरू होने चाहिये ताकि रविवार को खत्म हो सकें.

उन्होंने सिडनी डेली टेलीग्राफ से कहा ,‘‘ किसी ने मुझसे कई साल पहले कहा था कि लोग टेस्ट से अधिक वनडे या टी20 क्रिकेट देखते हैं तो हैरानी की बात क्या है. सभी वनडे या टी20 स्कूल की छुट्टी पर होते हैं या रात में होते हैं. वहीं टेस्ट मैच स्कूल चालू रहने के दौरान होते हैं.’’

आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड पहले दिन रात के टेस्ट में शुक्रवार से एक दूसरे का सामना करेंगे.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment