मर्दों के लिए खास टिप्स: ज्यादा वजन में भी इस तरह लग सकते हैं स्मार्ट............online updates by police prahari news



as per Amar ujala :

मर्दों की चाहे कितनी भी उम्र हो जाए, लेकिन लड़कियों की तरह वे भी अपने वजन से कम ही दिखना चाहते हैं। मोटापा आपको उम्र से ज्यादा बड़ा दिखता है और स्टाइल में भी कमी ला देता है। लेकिन अपने पहनावे में कुछ छोटे मोटे बदलाव कर के, पतले और स्मार्ट दिख सकते हैं। जानिए, इसके लिए क्या करने की जरूरत है।

ये सोचना छोड़ दें कि ढी़ले ढाले कपंड़ों में आप मोटे नहीं दिखेंगे। ढीले कपड़े मोटापे को और उभारते हैं इसलिए अपनी फिटिंग के ही कपड़े पहनें।

ज्यादा वजन वाले मर्दों को सीधी लाइन वाली शर्ट ही पहननी चाहिए। ऐसा करने से आपकी तरफ देखने वाले लोगों की नजर उन रेखाओं पर जाती है यानी ऊपर से नीचे न कि आपके वजन यानी दाएं से बाएं। ये साबित भी हो चुका है कि इंसानी दिमाग पहले सीधी लंबी रेखाओं की तरफ ही जाता है।

कोशिश करें हर बार शर्ट या टीशर्ट पैंट के अंदर टक इन कर के न चलें। टक इन कर ने पर आपका पेट निकला हुआ दिखेगा जो जाहिर है आप नहीं चाहते।

गाढ़े रंग के कपड़े आप पर ज्यादा फबेंगे। ये भी एक मनोवैज्ञानिक सिद्धांत है कि एक ऊपर से नीचे तक एक जैसा गाढ़ा रंग का कपंड़ा पहनने वाला पतला दिखता है।

अपने बालों और दाढ़ी को इस तरह ही रखें जिससे आपका चेहेरा लंबी दिखे। इससे आप भी पतले दिखेंगे। फ्रेंच स्टाइल दाढ़ी जो ठुड्डी की तरफ लंबी हो, आप पर जमेगी।
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment