‘स्वच्छ दिल्ली अभियान’ के लिए साथ आई केंद्र और दिल्ली सरकार................online updates by police prahari news

नई दिल्लीः पहली बार दिल्ली में तकरार की जगह इकरार की राजनीती देखने को मिली. दिल्ली सरकार और mcd दोनों ने मिल कर स्वच्छ दिल्ली अभियान की शुरुआत की वह भी केंद्र सरकार के नेतृत्व में. आज के इस प्रोग्राम में केंद्र सरकार ने स्वच्छ दिल्ली अभियान के लिए 96 .7 करोड़ रूपए दिया, जिसको साथ ही साथ दिल्ली सरकार ने MCD में बंटवारा कर दिया. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इस मौके को ‘‘सहकारी संघवाद की सच्ची भावना’’ करार दिया .

as per ABP :

96.7 cr जो केंद्र ने स्वच्छ दिल्ली अभियान के लिए दिया उसमें दिल्ली सरकार ने उसे 34.53 Cr नॉथ दिल्ली कॉर्पोरशन को, 24.56 Cr ईस्ट दिल्ली कॉर्पोरशन को, 23.64 Cr दक्षिण  दिल्ली को, 76 लाख NDMC को, 3.32 cr दिल्ली कैंट को और 4.89 दिल्ली शहरी अश्रय विकास बोर्ड के बीच बांटा.
नायडू ने कहा, ‘‘हमें राजनीति को दरकिनार कर ‘मिनी-इंडिया’ दिल्ली को स्वच्छ बनाने की खातिर मिलकर काम करना चाहिए .’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस पहल का हिस्सा बनकर खुश हूं जिसमें शासन के तीनों स्तरों - केंद्र, दिल्ली प्रशासन और शहरी स्थानीय निकायों - ने दिल्ली को गंदगी, कूड़े और अन्य कचरे से निजात दिलाने के लिए मिलकर काम करने का फैसला किया है . यह भाजपा की टीम या ‘आप’ की टीम नहीं बल्कि टीम इंडिया है .’’

इससे पहले, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस कार्यक्रम को ‘‘सहकारी संघवाद की सच्ची भावना’’ कहकर सराहा और कहा कि ‘‘राजनीतिक मतभेदों’’ के बावजूद हमें जनहित में काम करना चाहिए .

केजरीवाल ने कहा, ‘‘अपने शहरों को साफ-सुथरा करने में तकनीकी बारीकियां कोई मसला नहीं है, बल्कि राजनीतिक इच्छाशक्ति का अभाव समस्या है . आज यहां राजनीतिक इच्छाशक्ति दिख रही है..केंद्र से लेकर स्थानीय निकायों तक..और अपनी ओर से सकारात्मक रख अपनाने के लिए मैं नायडूजी को श्रेय देता हूं .’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि यदि हम मिल कर काम कर सकते हैं तो हम अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं और लोग हमारी तारीफ ही करेंगे .’’
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment