पाकिस्तान को लेकर फिर सैफ से अलग बोलीं करीना कपूर..............online updates by police prahari news



as per Amar ujala :

करीना कपूर और सैफ अली खान में यूं तो बहुत प्यार है, लेकिन एक बात पर दोनों काफी दिन से अलग-अलग बात करते दिखते हैं। दरअसल पड़ोसी देश पाकिस्तान पर जब बात होती है, तो दोनों बंटे नजर आते हैं। एक बार फिर ऐसा ही हुआ है।

करीना कपूर की पिछली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' और सैफ अली खान की 'फैंटम' दोनों की कहानी में ही पाकिस्तान का जिक्र था, लेकिन दोनों को पाकिस्तान से अपनी-अपनी फिल्म को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रयाएं मिलीं।

करीना कपूर की 'बजरंगी भाईजान' को पाक में खूब वाहवाही मिली जबकि सैफ की 'फैंटम' को पाक में बैन कर दिया गया। अपनी फिल्म के पाकिस्तान में बैन होने पर सैफ ने जमकर पाक पर भड़ास निकाली थी। उन्होंने कहा था कि वो पाक को ऐसा देश मानते है, जिस पर विश्वास नहीं किया जा सकता।

लेकिन करीना कपूर ने 'बजरंगी भाईजान' को दौरान भी कहा था, कि उन्हें मौका मिलता है तो वो जरूर पाक जाना चाहेंगी। एक बार फिर उन्होंने पाकिस्तान जाने की ख्वाहिश का इजहार किया है। हालांकि इस बार उनके जाने का किसी फिल्म से कोई ताल्लुक नहीं है

आईएएनएस से बात करते हुए करीना ने खुशी-खुशी पाक जाने की बात कही। दरअसल उनसे पूछा गया था कि क्या वो लड़कियों में शिक्षा की जागरुकता के लिए पाक भी जाएंगी। इस पर उन्होंने कहा कि वो इस अच्छे काम के लिए कहीं भी जाएंगी।

हालांकि उनके पति सैफ को ये बात पसंद आएगी, ये मुश्किल ही है। क्योंकि उनके पाकिस्तान की आलोचना करने पर पाक मीडिया में भी उन्हें भला-बुरा कहा गया था।

खास बात ये है कि करीना कपूर के दादा परदादा पृथ्वी राजकपूर पेशावर के ही रहने वाले थे, जोकि अब पाकिस्तान में है। वहीं भारत विभाजन के दौरान सैफ अली खान के परिवार के भी कई लोग लाहौर में जा बसे।

करीना कपूर ने लड़कियों की शिक्षा के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई एप्लीकेशन को भी अच्छी शुरुआत बताया।

करीना कपूर ने कहा कि लड़कियों को तालीम मिलना बेहद जरूरी है। इसके बिना देश और दुनिया का विकास संभव ही नहीं है।
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment