INDvsSA: दिल्ली टेस्ट की कीमत 10 रुपये............online updates by police prahari news

नई दिल्ली: जस्टिस (रिटायर) मुकेश मुदगल के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संध (डीडीसीए) ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के लिये टिकटों की कीमत कम से कम रखने का फैसला किया है.

as per ABP :
 
स्कूली बच्चे प्रतिदिन दस रूपये का टिकट खरीदकर मैच देख सकते हैं. टिकटों की कीमत पर फैसला आज डीडीसीए कार्यकारिणी ने लिया. डीडीसीए कोषाध्यक्ष रविंदर मनचंदा ने कहा, ‘‘कॉरपोरेट बॉक्स का टिकट 1000 रूपये का रखा गया है जबकि आम जनता 100 रूपये प्रति दिन के टिकट पर मैच देख सकती है. सत्र टिकट की कीमत 500 रूपये है. ’’

जस्टिस मुदगल ने कहा कि कमजोर तबके के बच्चों को मुफ्त में मैच देखने की सुविधा मिलनी चाहिए. संभावना है कि डीडीसीए इन बच्चों के लिये बड़ी संख्या में टिकट खरीदे. जिन स्कूली बच्चों के माता पिता खर्च कर सकते हैं उन्हें प्रतिदिन दस रूपये और सत्र टिकट के लिये 50 रूपये खर्च करने होंगे.

Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment