as per ABP :
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने काले धन को लेकर स्विस एचएसबीसी की चुराई गई लिस्ट में शामिल भारतीयों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। ईडी ने इन मामलों में हवाला और मनी लांड्रिंग के तहत एक स्वतंत्र प्रारंभिक जांच शुरू की है।
�
ईडी ने हाल ही में इस संबंध में विभिन्न अदालतों के रजिस्ट्री कार्यालयों से 140 कंपनियों के खिलाफ आयकर विभाग द्वारा दायर अभियोजन आरोप पत्रों का ब्योरा हासिल करने का काम शुरू किया है। ईडी खुद व काले धन पर गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) चाहते थे कि कर विभाग और इसकी शीर्ष संस्था केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) इन मामलों में ब्योरों को निदेशालय के साथ साझा करे।
हालांकि, कर विभाग विदेशी सरकारों से हासिल जानकारी के साथ जुड़ी कड़ी शर्तों का हवाला देते हुए इस आग्रह को अब तक लगातार खारिज करता रहा है। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने कुछ समय पहले यह फैसला किया कि देश में विभिन्न अदालतों की रजिस्ट्री से मामलों की रिपोर्ट हासिल कर उनकी समीक्षा जाए।
0 comments:
Post a Comment