बिहार चुनावी: सुशील मोदी का एलान, सत्ता में आएंगे तो 'गोमांस' पर लगाएंगे पूरा बैन..............online updates by police prahari news



as per ABP :

पटना/नई दिल्ली : दादरी के गोमांस विवाद की गूंज बिहार तक पहुंच गई है. पहले से ही गरमाई राजनीति में 'गोमांस' ने आग में घी का काम किया है. पहले लालू यादव ने गोमांस पर बयान दिया था और अब बिहार बीजेपी खुलकर इसके बैन पर बयान देने लगी है.

वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कह दिया है कि बिहार में बीजेपी की सरकार बनी तो गोहत्या पर प्रतिबंध लगाएंगे. हालांकि बिहार में पहले से ही गोहत्या पर प्रतिबंध लगा है. लेकिन, बीजेपी नेताओं का कहना है कि सरकार इस कानून को ठीक से लागू नहीं होने देती.
सुशील मोदी ने ट्वीटर पर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमा पर तस्करी रोक कर हज़ारों गायों को कटने से बचाया है. बिहार में सरकार बनी तो हम गोहत्या पर प्रतिबन्ध लगाएंगे. भाजपा गोवंश की रक्षा कर गोपालकों का जीवन उन्नत बनाएगी.

आपको बता दें कि बिहार में 1955 से ही गो हत्या पर बैन है.

इस बीच लालू पर भी उन्होंने निशाना साधा है. सुशील मोदी के अनुसार लालू प्रसाद कहते हैं कि गोमांस वाली बात शैतान ने उनके मुंह से बुलबाई थी, अभी से उन पर शैतान हावी हो गया है तो आगे जाने क्या होगा.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment