as per ABP :
पटना/नई दिल्ली : दादरी के गोमांस विवाद की गूंज बिहार तक पहुंच गई है. पहले से ही गरमाई राजनीति में 'गोमांस' ने आग में घी का काम किया है. पहले लालू यादव ने गोमांस पर बयान दिया था और अब बिहार बीजेपी खुलकर इसके बैन पर बयान देने लगी है.
वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कह दिया है कि बिहार में बीजेपी की सरकार बनी तो गोहत्या पर प्रतिबंध लगाएंगे. हालांकि बिहार में पहले से ही गोहत्या पर प्रतिबंध लगा है. लेकिन, बीजेपी नेताओं का कहना है कि सरकार इस कानून को ठीक से लागू नहीं होने देती.
आपको बता दें कि बिहार में 1955 से ही गो हत्या पर बैन है.
इस बीच लालू पर भी उन्होंने निशाना साधा है. सुशील मोदी के अनुसार लालू प्रसाद कहते हैं कि गोमांस वाली बात शैतान ने उनके मुंह से बुलबाई थी, अभी से उन पर शैतान हावी हो गया है तो आगे जाने क्या होगा.
0 comments:
Post a Comment