मुंबई: शाहरूख खान और काजोल की फिल्म ‘दिलवाले’ का नया गाना लोगों का दिल जीत रहा है लेकिन गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने कहा कि सुपरस्टार शुरू में ‘‘गेरूआ’’ शब्द के इस्तेमाल को लेकर उलझन में थे.
as per ABP :
‘‘गेरूआ’’ को बॉलीवुड की प्रतिष्ठित जोड़ी शाहरूख काजोल पर आइसलैंड के सुंदर दृश्यों की पृष्ठभूमि में फिल्माया गया है. इसे भट्टाचार्य ने लिखा है.
‘ये जवानी है दिवानी है’’ के गीतकार ने शाहरूख के साथ पहले ‘‘चेन्नई एक्सप्रेस’’ में काम किया था. उन्होंने कहा कि शाहरूख और काजोल के लिए लिखना शानदार अनुभव है जिनके बहुत प्रशंसक हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘ यह पहली बार था जब मैं शाहरूख काजोल के लिए गाना लिख रहा था. उनके बड़े पैमाने पर प्रशंसक हैं. उन्होंने कई यादगार गाने किए हैं जैसे, ‘सूरज हुआ मद्धम’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘दिलवाले दुल्हनिया.’. यह बहुत ही शानदार अनुभव था.’’
0 comments:
Post a Comment