आमिर को चिंता करने का पूरा हक: अपर्णा सेन.....................online updates by police prahari news

कोलकाता: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार अपर्णा सेन ने असहिष्णुता संबंधी टिप्पणी को लेकर विवादों में घिरे आमिर खान का शुक्रवार को यह कहते हुए बचाव किया कि देश के नागरिक के रूप में उनकी चिंता जायज है और उनकी बात को लेकर 'तिल का ताड़' बनाया जा रहा है.

as per ABP :

अपर्णा ने यहां संवाददाताओं से कहा, "इसे (बयान) बेवजह बढ़ा-चढ़ाकर बोला जा रहा है. देश का नागरिक होने के नाते आमिर को चिंता करने का पूरा हक है. उन्होंने हमें सच्चाई दिखाने वाला कार्यक्रम 'सत्यमेव जयते' दिया है. लोग उनके विचार को लेकर तिल का ताड़ क्यों बना रहे हैं?"
पूर्व में सुपरस्टार शाहरुख खान को भी अपने उस बयान के लिए जबर्दस्त विरोध का सामना करना पड़ा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में 'असहिष्णुता बढ़ रही' है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सांसद ने तो किग खान की तुलना पाकिस्तानी आतंकवादी हाफिज सईद तक से कर दी थी. वहीं, एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने उन्हें 'देशद्रोही' करार दिया था, जबकि विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की नेता साध्वी प्राची ने उन्हें 'पाकिस्तानी एजेंट' बताया था.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment