नई दिल्ली: Bigg Boss सीजन 9 में नई वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ ही शो पहले से ज्यादा मसालेदार हो गया है. शो में आज रात वाइल्ड कार्ड एंट्री प्रिया मलिक शो की दूसरी कंटेस्टेंट किश्वर मर्चेंट पर अपना पेशाब फेंकती दिखेंगी.
as per ABP :
आपके बता दें कि पिछले एपिसोड में प्रिया मलिक ने टास्क को जीतने के कारण कार से बाहर ही नहीं निकली और कार के अंदर ही बाकी कंटेस्टेंट के साथ बैठे हुए पैंट में सुसु कर दिया. उन्होंने कैमरे का भी ध्यान नहीं रखा.
बाद में तबीयत बिगड़ने के कारण सुयश कार से उतर गए. अब कार में चार घरवाले प्रिया, किश्वर, प्रिंस और रोशैल हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ये घर वाले टास्क में जीतने के लिए और क्या-क्या करेंगे?
यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि इतना कुछ सहन करने के बाद अगर प्रिया कैप्टेंसी टास्क जीत जाती हैं तो वो क्या कुछ करती हैं? अब देखना है कि प्रिया की इस हरकत के बाद ''दबंग'' होस्ट सलमान खान का क्या रिएक्शन होता है.
0 comments:
Post a Comment