नई दिल्ली: रियलिटी शो बिग बॉस 9 में जिस मसाले की कमी थी उसे कंटेस्टेंट प्रिया मलिक पूरा कर रही है. अभी तक बोरिंग चल रहा शो और मजेदार हो गया है. कल एक टास्क के दौरान प्रिया ने सभी के सामने पैंट में सुसु (पेशाब) कर दिया.
as per ABP :
दरअसल शो में सभी कंटेस्टेंट को हमेशा की तरह एक टास्क दिया गया जो उन्हें दो हफ्तो तक बचाएगा. इस टास्क को जीतने के लिए कंटेस्टेंट को 2 कारों के अंदर आखिर तक रहना था.
रोशेल, प्रिया, सुयश, किश्वर और प्रिंस बहुत देर तक उसमें बैठे रहे. इसी दौरान प्रिया को टॉयलेट जाना था लेकिन जीतना भी जरूरी था. ऐसे में शायद प्रिया मलिक ने टास्क को जीतने का फैसला ही कर लिया था इसलिए वो बाहर ही नहीं निकली और कार के अंदर ही बाकी कंटेस्टेंट के साथ बैठे हुए पैंट में सुसु कर दिया. उन्होंने कैमरे का भी ध्यान नहीं रखा.
आपको बता दें कि प्रिया मलिक ने हाल ही में एक टास्क के दौरान रिषभ पर यौन शोषण का आरोप लगाया था क्योकि एक टास्क के दौरान रिषभ प्रिया की उंगली चाट रहे थे.
0 comments:
Post a Comment