बर्लिन: भारतीय एवं अफ्रीकी मूल के जर्मन गायक जेवियर नायडू के गाने के बोल के यहूदी विरोधी और समलैंगिकों से भय की भावना से भरे होने की आलोचनाओं के बाद उन्हें 2016 यूरोविजन सौंग कॉन्टेस्ट से निकाल दिया गया है.
as per ABP :
बर्लिन: भारतीय एवं अफ्रीकी मूल के जर्मन गायक जेवियर नायडू के गाने के बोल के यहूदी विरोधी और समलैंगिकों से भय की भावना से भरे होने की आलोचनाओं के बाद उन्हें 2016 यूरोविजन सौंग कॉन्टेस्ट से निकाल दिया गया है.
जर्मनी में नायडू के संगीत एलबम की लाखों कॉपियां बिकी हैं लेकिन 2012 में आए ‘वू सिंड’ (वेयर आर) जैसे गानों की काफी आलोचना की गयी है.
बीबीसी ने कल अपनी खबर में बताया कि नस्लवाद विरोधी समूहों ने स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में होने वाली प्रतियोगिता के लिए नायडू के चयन के बाद गत गुरूवार को शिकायत की थी.
सरकारी रेडियो सेवा एआरडी ने ‘बेहतरीन’ गायक के नस्लवादी होने की बात को खारिज कर दिया था.
एआरडी के कार्यकारी थॉमस श्रेबर ने कहा, ‘‘यह बात साफ थी कि उनके नामांकन से रूखों का धुव्रीकरण होगा लेकिन हमें नकारात्मक प्रतिक्रिया से हैरानी हुई.’’ उन्होंने कहा कि नायडू पर चर्चा से प्रतियोगिता की छवि को नुकसान पहुंच सकता है.
उन्होंने कहा, ‘‘इस कारण नायडू जर्मनी का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे. हम अब जल्द फैसला लेंगे कि यूरोविजन सौंग कांटेस्ट में जर्मनी की प्रवृष्टि कैसी तलाशी जाए.’’
About PPN
0 comments:
Post a Comment