अमेरिका: कोलोराडो में हुई गोलीबारी, तीन लोगों की मौत...................online updates by police prahari news

वाशिंगटन: अमेरिका के कोलोराडो शहर स्थित एक परिवार नियोजन केंद्र पर एक बंदूकधारी ने गोलीबारी की जिसमें एक पुलिस अधिकारी सहित कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. पूरा घटनाक्रम करीब पांच घंटे से भी अधिक समय तक चला.

as per ABP :

अधिकारियों के मुताबिक, बीती शाम बंदूकधारी कोलोराडो के कोलोराडो स्प्रिंग्स स्थित ‘प्लैन्ड पैरेंटहुड’ क्लिनिक में घुसा और उसने कई घंटों तक वहां कर्मियों और मरीजों को बंधक बना कर रखा.

इस दौरान पुलिस और बंदूकधारी दोनों के बीच गोलीबारी हुई.

करीब पांच-छह घंटे तक चले घटनाक्रम के बाद बंदूकधारी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. लाखों अमेरिकी लोगों के ‘थंक्सगिविंग’ की छुट्टी का जश्न मनाने के महज एक दिन बाद हुई इस घटना में पांच पुलिस अधिकारी सहित नौ लोग घायल हो गए.

व्हाइट हाउस ने बताया कि अमेरिका की गृह सुरक्षा सलाहकार लीजा मोनाको ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को स्थिति से अवगत कराया.

अधिकारियों ने बताया कि अभी तक बंदूकधारी के उद्देश्य का पता नहीं चल पाया है.

कोलोराडो स्प्रिंग्स के मेयर जॉन सूदर्स ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘‘आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.’’ पुलिस ने बताया कि हमलावर के पास एक लंबी बंदूक थी और वह अपने साथ इमारत में कई ‘‘चीजें’’ लेकर गया था जो विस्फोटक हो सकते हैं.

एफबीआई भी मामले की जांच में जुट गई है.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment