as per ABP :
नई दिल्ली: इस हफ्त बॉक्स ऑफिस पर रिलीज रणबीर कपूर औ दीपिका पादुकोण की फिल्म तमाशा रिलीज हुई है. शूटिंग के समय से लेकर रिलीज तक इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर खूब तमाशा हुआ. लेकिन फिल्म के पहले दिन की कमाई जानकर निराशा हो सकती है.
फिल्म से इन दोनों स्टार्स को काफी उम्मीदे थीं. फिल्म को समीक्षकों से औसत रेटिंग तो मिल गई है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ओपेनिंग डे में अच्छा कमाई नहीं कर पाई है.
इस फिल्म ने पहले दिन भारत में 10.87 करोड़ की कमाई की है. फिल्म समीक्षक और मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.
यहां यह भी बता दें कि रणबीर कपूर की पिछली फिल्म बॉम्बे वेलवेट जो कि फ्लॉप हो गई थी ने पहले दिन 5 करोड़ की कमाई की थी. इसके अलावा रॉय ने पहले दिन 10.40 करोड़ की कमाई की थी.
बता देंकि इस फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है.
एबीपी न्यूज़ के समीक्षक यासिर उस्मान के मुताबिक ये फिल्म ‘तमाशा’ दो बातें कहने की कोशिश करती है. पहली कि दुनिया में जगह कोई भी हो, कहानियां, किरदार और उनके हालात तक़रीबन एक जैसे ही होते हैं. चाहे रामायण हो, रोमियो-जूलियट, लैला मजनूं, या फिर निर्देशक इम्तियाज़ अली की फिल्में, कहानियां, कैरेक्टर और सीन दोहराए जाते हैं.
0 comments:
Post a Comment