as per Dainik bhaskar :
कोझिकोड (केरल). कुछ दिनों पहले वॉट्सऐप पर अश्लील फोटो शेयर करने के आरोप में सस्पेंड किए गए केरल पुलिस के एक अफसर एपी. सजी ने शुक्रवार रात खुदकुशी कर ली। बताया जाता है कि सस्पेंड किए जाने के बाद से सजी काफी टेंशन में थे। शुक्रवार रात सजी का शव उनके कमरे में लटकता पाया गया।
एडमिन ने की थी शिकायत
सजी ने कुछ दिनों पहले वॉट्सऐप ग्रुप पर एक अश्लील फोटो शेयर की थी। ग्रुप एडमिन ने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर पीए. वाल्सन से की थी। वाल्सन ने मामले की जांच असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर को सौंपी। इसके बाद गुरुवार को ही सजी को सस्पेंड किया गया था।
सजी ने दी थी अफसरों को सफाई
जानकारी के मुताबिक, सजी ने घटना के बारे में अपने अफसरों को सफाई देते हुए कहा था कि वह फोटो गलती से वॉट्सऐप पर शेयर हो गया था। सजी जिस वॉट्सऐप ग्रुप के मेंबर थे उसका नाम ‘अवर रिस्पॉन्सिबिलिटी चिल्ड्रन’ है। यह ग्रुप छोटे बच्चों के साथ होने वाले क्राइम को रोकने के लिए लोगों को अवेयर करता है। सजी स्टूडेंट पुलिस एक्टिविटीज ग्रुप से भी जुड़े थे और उनका सर्विस रिकॉर्ड भी साफ-सुथरा था।
0 comments:
Post a Comment