'दिलवाले' में कई हैरान कर देने वाली चीजें: वरुण धवन.............online updates by police prahari news

मुंबई: अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म 'दिलवाले' को व्यावसायिक दृष्टि से बनाया गया है और इसमें इससे संबंधित सभी मसाले हैं. लेकिन इससे अलग कई भावुक व हैरान कर देने वाली चीजें भी हैं. वरुण ने फिल्म के बारे में कहा, "फिल्म 'दिलवाले' में बहुत कुछ है. यह बहुत बड़ी फिल्म है. मुझे नहीं लगता कि एक ट्रेलर के जरिये फिल्म के बारे में पूरी बात बताई जा सकती है. फिल्म की कहानी पूरी तरह तर्कसंगत है. इसमें कई हैरान कर देने वाले मोड़ हैं."

उन्होंने कहा, "फिल्म में रोमांस, ड्रामा, एक्शन भी है. यहां दर्शकों के लिए सबकुछ है. लेकिन फिल्म के मध्यांतर के बाद ऐसा कुछ है, जिसे लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं. मैं चाहता हूं कि दर्शक इसे देखें और इसका आनंद उठाएं. यह फिल्म का बेहद भावुक हिस्सा है."

फिल्म में शाहरुख खान और काजोल मुख्य भूमिका में हैं.
वरुण ने कहा, "रोहित शेट्टी ने पारिवारिक फिल्म बनाई है. आजकल कुछ निर्देशक ही पारिवारिक फिल्म बनाते हैं. ईमानदारी से कहना चाहूंगा कि यह ऐसी फिल्म है, जिसे दर्शक सिनेमाघरों में देखकर खुश होंगे."

फिल्म के ट्रेलर में ज्यादा कुछ नहीं दिखाया गया है. इस बारे में पूछे जाने पर वरुण ने कहा, "हमने जाबूझकर ऐसा किया. हम चाहते हैं कि लोग सिनेमाघरों में आएं और मजे लें. अगर हम शुरुआत में ही सबकुछ दिखा दें तो लोगों को क्या मजा आएगा."

फिल्म में कृति सैनन भी हैं. यह फिल्म 18 दिसंबर को प्रदर्शित होगी.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment