as per Dainik bhaskar :
हॉन्गकाॅन्ग. आसमान से हीरों की बारिश होने की खबर सुनने में तो अच्छी लगती है लेकिन हॉन्गकॉन्ग में सैकड़ों लोग इसे हकीकत ही मान बैठे। उन्होंने सड़क पर गिरे चमकीले क्यूबिक जिरकोनिक्स स्टोन्स को डायमंड समझकर बटोरना शुरू कर दिया।
लोगों ने एक भी स्टोन छोड़ा नहीं। यहां तक कि बहुत छोटे स्टोन्स को टूल्स की मदद से बटोर लिया। हर कोई मुट्ठी भरकर इन ‘डायमंड’को अपने साथ ले गया। कुछ ने तो उसे ऑनलाइन वेबसाइट्स पर बेच भी दिया।
क्या है मामला?
- दरअसल, हांगकांग में सिम शा सुई के नेशनल रोड पर रात को करीब 8.30 बजे किसी महिला ने आसमान से हीरों की बारिश होने की अफवाह फैला दी। वह अचानक चीखने लगी कि देखो! हीरे बरस रहे हैं।
- महिला की चीख सुनकर देखते ही देखते सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए।
- वे जिरकोनिक्स स्टोन को डायमंड समझ बैठे।
- जिरकोनिक्स हीरे की तरह चमकने वाला एक क्रिस्टल होता है। इस वजह से सड़क पर पड़े स्टाेन्स भी एकदम डायमंड की तरह चमक रहे थे।
और फिर उम्मीदों पर पानी
- नेशनल रोड पर इस दौरान लगी भीड़ से सड़क पर जाम लग गया। कई लोग तो एक-दूसरे से स्टोन्स की छीनाझपटी भी करने लगे।
- मारपीट की नौबत तक आ गई। इस दौरान वहां से जा रहे कई विदेशी टूरिस्ट भी रुककर स्टोन्स बटोरने लगे।
- लेकिन बाद में उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया जब उन्हें पता चला कि यह क्यूबिक जिरकोनिक्स स्टोन है।
- एक आदमी तो फौरन डायमंड ज्वैलर्स के यहां उसे बेचने भी पहुंच गया। पर ज्वैलर्स ने उसे फेक बताकर वापस कर दिया।
- कई लोगों ने तो इसे ऑनलाइन साइटों पर बेचना भी शुरू कर दियाथ था। और कई साइट्स ने स्टोन्स को खरीद भी लिया था।
- इस घटना का एक वीडियो भी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल हो गया है। इसमें बड़ी संख्या में लोग सड़क पर क्यूबिक जिरकोनिक्स पत्थर को बटोरते दिख रहे हैं।
पुलिस ने जांच शुरू की
- इस मामले में हांगकांग पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह पता नहीं लग पा रहा है कि आसमान से ये स्टोन्स कैसे गिरे।
- यह माना जा रहा है कि इन स्टाेन्स को किसी ने ऊंची बिल्डिंग से फेंका होगा। लेकिन इसकी वजह अब तक पता नहीं लग पाई है।
- बता दें कि पिछले साल भी हॉन्गकॉन्ग में ऐसा ही एक मामला हुआ था। तीन मिलियन पाउंड की रकम ले जा रही एक वैन मोटरवे पर पलट गई थी। तब वहां लोगों ने लूट मचानी शुरू कर दी थी। बाद में पुलिस ने कई लोगों को अरेस्ट किया था।
0 comments:
Post a Comment