सबसे ज्यादा पैसा पाने वाले डायरेक्टर हैं पवन मुंजल, मिलती है ये मोटी रकम............online updates by police prahari news

मुंबई : बताएं, बताएं, सोचकर बताएं देश में सबसे ज्यादा पैसा किस कंपनी के डायरेक्टर को मिलता है? और ये रकम है साल में 44 करोड़ रुपये.

as per ABP :
 
जवाब है हीरो मोटोकॉप के प्रोमोटर पवन मुंजल. ये हैं देश में सबसे ज्यादा पैसा पाने वाले डायरेक्टर. बीते साल उन्हें 44 करोड़ रुपये बतौर सैलरी मिली थी.

इस ग्रुप के दूसरे दो प्रोमोटर ब्रिजमोहन लाल मुंजल और सुनील कांत मुंजल को साल 2014-15 में दूसरे और तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा पैसे मिले. ब्रिजमोहन लाल का इसी महीने निधन हो गया है. ब्रिजमोहन लाल को 43.64 करोड़ और सुनील कांत मुंजल को 41.87 करोड़ बतौर सैलरी मिली.

दवा बनाने वाली कंपनी लुपीन के चेयरमैन देशबंधु गुप्ता का पैकेज 37.58 करोड़ है, जबकि लार्सेन और टर्बो कंपनी के चेयरमैन एएम नाइक की सैलरी 27.32 करोड़ है.

95 कंपनियों के सर्वे में ये पाया गया कि डायरेक्टर की औसतम सैलरी 9 करोड़ है.

टॉप सैलरी पाने वाले डायरेक्टर्स में भारती एयरटेल के सुनील भारती मित्तल को 27.18 करोड़ मिलता है. लुपीन की सीईओ विनिता गुप्ता को 24.86करोड़ मिले हैं. हिंडल्को के एमडी डी भट्टाचार्य को 21.59 करोड़ मिले. टीसीएस के एमडी एन चंद्रशेखर की सैलरी 21.28 करोड़ है. अल्ट्रा टेक सीमेंट के कुमार मंगलम बिरला की सैलरी 19.04 करोड़ है.


Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment