दिल्ली में कार खरीदना और फॉर्म हाउस किराये पर लेना अब होगा महंगा...............online updates by police prahari news

नई दिल्ली: शहर में कार खरीदना या फॉर्महाउस किराये पर लेना महंगा होने वाला है क्योंकि उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने आज वाहनों के लिए एकबार का पार्किंग शुल्क बढाने को मंजूरी दी और बड़े भवनों के विवाह स्थल के रूप में प्रयोग का शुल्क दोगुना करने को मंजूरी दी.

as per ABP :

वाहनों के पंजीकरण के समय लगने वाले एक बार के पार्किंग शुल्क की समीक्षा का प्रस्ताव एनडीएमसी की स्थायी समिति द्वारा इस महीने की शुरूआत में पारित किया गया.

साउथ दिल्ली नगर निगम ने एक बार के पार्किंग शुल्क में बढोत्तरी का प्रस्ताव दिया है जबकि पूर्वी निगम ने अब तक इसे पेश नहीं किया है.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment