as per ABP :
नई दिल्ली : जानिए, कौन सी ग्रीन टी सेहत के लिए फायदेमंद हो सकती है.
कोको और ग्रीन टी मधुमेह से लड़ने में मददगार हो सकते हैं. एक शोध में पाया गया है कि इनमें ऐसे तत्व होते हैं, जो गुर्दे संबंधी बीमारियों या मधुमेह संबंधी रेटिनोपैथी से बचाव या इसके उपचार में सहायक हो सकते हैं.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कोको एवं ग्रीन टी में पोलीफेनोल्स और थेमोब्रोमाइन होते हैं, जो मधुमेह के प्रभाव को कम कर सकते हैं.
कोको और ग्रीन टी को अब तक उनके एंटीऑक्सीडेंट (ऑक्सीकरणरोधी) प्रभावों के लिए जाना जाता है.

0 comments:
Post a Comment