as per ABP :
नई दिल्ली/लखनऊ : यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने फिर विवादित बयान दिया है. आजम ने आमिऱ खान का विरोध करने वालों को अलगाववादी और बदतमीज कह दिया है. इससे पहले भी आजम खान ने आमिर को पत्र लिख उनकी 'असहिष्णुता' के मसले पर प्रशंसा की थी.
इस बीच आमिर का विरोध करने वालों ने भी उग्रता का प्रदर्शन किया है. कहीं उनके पोस्टर जलाए गए तो कहीं उन पर मुकदमा किया गया है. देश छोड़ कर चले जाने जैसी टिप्पणियां भी की गई हैं. इस बीच सरकार की ओर से भी आमिर को सलाह दी गई थी.
0 comments:
Post a Comment