आजम के फिर बिगड़े बोल, आमिर के विरोधियों को कहा बदतमीज...............online updates by police prahari news



as per ABP :

नई दिल्ली/लखनऊ : यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने फिर विवादित बयान दिया है. आजम ने आमिऱ खान का विरोध करने वालों को अलगाववादी और बदतमीज कह दिया है. इससे पहले भी आजम खान ने आमिर को पत्र लिख उनकी 'असहिष्णुता' के मसले पर प्रशंसा की थी.


गौरतलब है कि असहिष्णुता के मुद्दे पर आमिर खान ने कहा था कि उनकी पत्नी को डर लगता है. हालांकि बाद में उन्होंने कह दिया कि देश छोड़ने का कोई इरादा नहीं है. लेकिन, आजम खान ने आमिर का विरोध करने वाले सभी लोगों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है.

इस बीच आमिर का विरोध करने वालों ने भी उग्रता का प्रदर्शन किया है. कहीं उनके पोस्टर जलाए गए तो कहीं उन पर मुकदमा किया गया है. देश छोड़ कर चले जाने जैसी टिप्पणियां भी की गई हैं. इस बीच सरकार की ओर से भी आमिर को सलाह दी गई थी.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment