लंदन : आईएस यानी इस्लामिक स्टेट के पोस्टरों में दिखने वाली 17 साल की समरा कोशनोविक को पीट पीटकर मौत के घाट उतारने की खबर है.
as per ABP :
ऑस्टेलिया के मीडिया का दावा है कि समारा कोशनोविक और उसकी साथी सबीना की सीरिया के रक्का में IS के चंगुल से भागते वक्त पकड़े जाने पर पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गई.
समरा की 15 साल की दोस्त सबीना ऑस्ट्रियाई मूल की थी और जंग के दौरान उसकी मौत की खबर पहले भी आ चुकी है.
समरा वियना से तुर्की के रास्ते सीरिया पहुंची, जहां उसने आईएसआईएस में शामिल हुई. ये दोनों लड़कियां आईएस की वेबसाइट पर पोस्टर गर्ल के तौर पर दिखाई जाती हैं, जहां उनके हाथों में हथियार होते थे.
लेकिन इस साल अक्टूबर ये खबर आई है कि वह अपने सामने कत्लेआम से परेशान है और अपने घर वापस आना चाहती है.
0 comments:
Post a Comment